देवरिया, दिसम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही विद्युत बिल राहत योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए शनिवार को निदेशक वाणिज्य लखनऊ प्रशांत वर्मा दोपहर बाद जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्य अभियंता गोरखपुर पंकज अग्रवाल व अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह के अलावा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एसई कार्यालय में मीटिंग कर योजना की जमीनी हकीकत परखी। निदेशक अग्रवाल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में ओटीएस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के साथ ही इसमें गति लाने का निर्देश दिया। सभी अधिकारी ग्राउंड पर योजना के क्रियान्वयन पर जो दें। विद्युत विभाग ने पहली बार बकाए के मूलधन में भी छूट देने की योजना लागू की है। उन्होंने अधिकारियों से योजना के क्रियान्वयन का फीड बैक लिया। इस दौरान उन्हों...