चंदौली, मई 8 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। पावर ग्रिड के स्वतंत्र निदेशक पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ने बुधवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग से शिष्टाचार मुलाकात की। जहां उन्होंने चकिया विधानसभा सभा में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वतंत्र निदेशक से सीएसआर खंड का लाभ चंदौली जनपद को देने की बात कही। इसके अलावा पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी से करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी चंद्रप्रभा डैम के सुलूस गेट से पानी के हो रहे रिसाव को बंद कराने और अमरा गड़ई नदी पर वर्षों से बंद पड़े पुल के निर्माण कार्य को आरंभ कराने पर चर्चा की। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप मौर्या, गब्बर यादव ओम प्रकाश सिंह, दीपक पासवान, बबलू चौहान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...