बहराइच, जून 30 -- कैसरगंज, संवाददाता। निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार विनीत सिंघल ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज स्थित मैटरनिटी विंग का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय में मौजूद मरीजों एवं तीमारदारों से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता भी जानी। अधीक्षक डॉ.एनके सिंह को निर्देश दिया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य संबंधी समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनमानस को मिल सके इसके लिए सभी सार्थक प्रयास किए जाएं। अधीक्षक ने बताया कि चिकित्सालय की आनलाइन मॉनीटरिंग प्रमुख सचिव व प्रदेश के अन्य उच्च अधिकारियों की ओर से की जा रही है। जून में 12 हजार से अधिक ओपीडी चिकित्सकों द्वारा की गई है। इसके बाद निदेशक ने ब्लाक कैसरगंज का भी निरीक्षण कर जिला विकास अधिक...