सासाराम, नवम्बर 20 -- डेहरी, एक संवाददाता। राज्य सैनिक बोर्ड के निदेशक व पूर्व ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार तथा सह-निदेशक कर्नल संतोष त्रिपाठी ने गुरुवार को शहर के नागापथ स्थित जिला सैनिक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस क्रम में अधिकारियों ने सीएसडी कैंटिन, सैनिक आराम गृह तथा जिला सैनिक कार्यालय के लिए स्थायी भवन की तलाश में विभिन्न संभावित स्थलों का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद पूर्व ब्रिगेडियर ने बताया कि बहुत जल्द जिला सैनिक कार्यालय को एक स्थायी भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। जिससे पूर्व सैनिकों को सभी सुविधाएं एक ही परिसर में निर्वाध रूप से उपलब्ध होंगी। निरीक्षण के दौरान जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा ने जिले के पूर्व सैनिकों के बारे में कई जानकारी दी। उन्होंने कार्यालय से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरा...