मऊ, अगस्त 31 -- मऊ। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक डा. भानु प्रकाश राम ने शनिवार को जनपद में भ्रमण किया। विभाग की योजनाओं के तहत संचालित कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण के दौरान किसानों, उद्यमियों से संवाद स्थापित किया। निदेशक ने जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त को निर्देश दिया कि योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति के लिए किसानों के बीच में नियमित भ्रमण सुनिश्चित करें। निर्माता कंपनियां एवं जिला रिसोर्स पर्सन का समन्वय, बैठक कर किसानों, उद्यमियों को लाभ दिलाएं। निदेशक ने विकासखंड रानीपुर के पलिया में पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना में लाभार्थी संतोष सिंह के खेत पर स्थापित एक हेक्टेयर में मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति को चलवाकर निरीक्षण किया। लाभार्थी से निजी कंपनी बालसन पाली प्लास्ट द्वारा आपूर्ति किए गए सामग्री क...