आगरा, फरवरी 20 -- रक्षा संपदा निदेशक एनवी सत्यनारायण ने गुरुवार को आगरा किला के सामने रक्षा संपदा के पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। रामलीला मैदान में हो रहे मेट्रो निर्माण कार्य को भी देखा। रक्षा संपदा विभाग की टेक्निकल टीम से सवाल जवाब किए। रक्षा संपदा निदेशक एनवी सत्यनारायण ने अपने दौरे के दूसरे दिन रक्षा संपदा कार्यालय पहुंच कर आजादी से पहले रिकॉर्ड की जांच की । आधुनिक रिकॉर्ड से मिलान किया। दोपहर को वह डीईओ दीपक मोहन और टेक्निकल टीम के साथ साइट विजिट पर निकले गए। उनके आगरा किला पार्किंग स्थल पहुंचने से पहले ठेल ढकेल हटवा दी गई। पार्किंग स्थल पहुंचने पर उन्होंने अधिकारियों से मेट्रो के कार्य की विस्तृत जानकारी ली। पार्किंग व्यवस्था और एरिया के बारे तें जाना। वहीं दूसरी ओर उन्होंने क्षेत्र में मेट्रो को हस्तांतरित वाली भूमि को भी देखा।...