सोनभद्र, मई 31 -- अनपरा,संवाददाता। शनिवार को एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक सहित 6 अधिकारी और 42 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/संचालन); विक्टर कुजूर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन); राजेन्द्र प्रसाद, वरीय निजी सहायक; सत्यानन्द गुड़िया, वरीय निजी सहायक; बिरेन्द्र राय, सहायक पर्यवेक्षक (परिवहन); तथा सुमेश्वर, सहायक फोरमैन के सेवानिवृत्त होने पर एनसीएल मुख्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...