लखनऊ, अप्रैल 10 -- -पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने की चयन निरस्त करने की मांग लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने प्रदेश की बिजली कंपनियों में 17 निदेशकों की नियुक्ति में दलित-पिछड़ों की अनदेखी का आरोप लगाया है। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं निदेशकों के चयन में बड़ा भेदभाव किया गया है। दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं ने इसकी निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। संगठन ने कहा सबसे बड़ी चिंता की बात यह है देश के बड़े निजी घराने जो उत्तर प्रदेश में निजीकरण के पश्चात आना चाहते हैं, उनके कार्मिकों को सबसे ज्यादा मौका दिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी केन, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष पीएम प्रभाकर, नेकीराम, महासचिव अनिल कुमार और संगठन सचिव बिंदा प्रसा...