मेरठ, जुलाई 2 -- मेरठ से 1912 के कार्यालय को नोएडा शिफ्ट किए जाने का विरोध कर रहे संविदा कर्मचारियों को निदेशक पीवीवीएनएल ने आश्वासन दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य किया। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने आश्वासन मिलने पर पीवीवीएनएल प्रंबधन को आज का अल्टीमेटम दिया है। यदि आज 1912 के कार्यालय को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होगी तो फिर वह हड़ताल पर चले जाएंगे। मंगलवार को संविदा कर्मचारियों ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा किया था। ऊर्जा राज्यमंमत्री से मुलाकात नहीं होने के चलते पुलिस को ही कर्मचारियों ने ज्ञापन दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...