प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 8 -- बैष्णो देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर, शिक्षक रहे अनिल कुमार यादव उर्फ बीनू की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। कॉलेज के प्रबंधक छोटेलाल यादव ने नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक के 550 बच्चों को वस्त्र वितरित किए। मुख्य अतिथि बीईओ रविशंकर उपाध्याय ने कहा, स्व. डॉ. अनिल कुमार यादव शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी ही लगन और मेहनत के साथ काम करते रहे। प्रबंधक छोटेलाल यादव ने कहा, डॉ. अनिल कुमार यादव शिक्षण संस्थान में नेक एवं सरल प्रवृत्ति के व्यक्ति रहे। इस मौके पर डॉ. नन्हेलाल यादव, डॉ.विजय यादव, मनोज कुमार, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, धनंजय सिंह, अंकित यादव, रजत, आशीष यादव, हर्ष यादव, असतित्व, शबनम, रेनू, सविता, अमरजीत, अनुज कुमार, दुर्गेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...