प्रयागराज, नवम्बर 22 -- प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इलाहाबाद शाखा ने शनिवार को बैठक की। बैठक में कर्मचारियों ने स्थानांतरण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, त्रुटिपूर्ण वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि में संशोधन, संयुक्त निदेशक व विभागीय निदेशक की तैनाती जैसे लंबित मुद्दों पर गहरी नाराजगी जताई। संगठन ने बताया कि 9 से 31 अक्तूबर तक चले आंदोलन और 31 अक्तूबर को हुई वार्ता में समस्याओं के समाधान के लिए एक सप्ताह की समय सीमा तय हुई थी, परंतु तीन सप्ताह बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई। लगभग 39 दिन से निदेशक के अवकाश पर रहने से मृतक आश्रित नियुक्ति, जीपीएफ, पेंशन व न्यायालयीन पत्रावलियों पर कार्यवाही ठप है। बैठक में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' व मुख्यमंत्री को निदेशक तैनाती की मांग को लेकर पत्र भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...