नैनीताल, मार्च 27 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि की ओर से मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उत्तरी क्षेत्र के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्रों के निदेशकों के लिए 28 और 29 मार्च को क्षेत्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उद्घाटन शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे किया जाएगा। कार्यशाला में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव, उप सचिव और शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और उत्तर भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 30 से अधिक यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्रों के निदेशक भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...