कौशाम्बी, फरवरी 14 -- विद्युत उपकेंद्र सैनी के निदूरा गांव में आबादी वाले मोहल्ले में लगा ट्रांसफॉर्मर एक वर्ष से लटक रहा है। ट्रांसफॉर्मर के पोल से लटकने के कारण पोल में अक्सर करंट उतर आता है। एक साल पूर्व करंट से महिला की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके बिजलीकर्मियों ने उसे अब तक ठीक नहीं किया। इससे लोगों में आक्रोश है। निदूरा गांव में पोल पर लटक रहे ट्रांसफॉर्मर से उतरे करंट की जद में आने से एक वर्ष पहले एक महिला की मौत भी हो चुकी है। घटना के बावजूद अब तक ट्रांसफॉर्मर को ठीक नहीं कराया गया। गांव के राम नारायण पुत्र हुबलाल ने बताया कि निदूरा गांव में उसके घर के पास आबादी वाले मोहल्ले में लगभग 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। एक वर्षों से पोल के सहारे लटक रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर को ठीक नहीं कि...