बरेली, नवम्बर 19 -- बारादरी के शाहदाना स्थित घर में बीते मंगलवार की रात करीब 9 बजे बैग में चाकू लेकर घुसा था हमलावर पहले परिवार को दी धमकी, फिर बैग से चाकू निकालकर निदा को मारने दौड़ा बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। शाहदाना में बीते मंगलवार की रात निदा खान पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। वह बैग में चाकू लेकर निदा खान के घर में घुस गया और धमकी देने लगा। घरवालों ने विरोध किया तो वह चाकू निकालकर निदा खान को मारने दौड़ा। घरवालों ने दौड़ाया तो हमलावर भाग निकला। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। निदा खान ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर हमलावर की गिरफ्तारी और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। शिकायती पत्र में शाहदाना की निदा खान ने बताया कि वह बीते सोमवार को लखनऊ गई थीं। अगले दिन मंगलवार को वह वापस आ गईं। रात करीब 9 ब...