मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- खतौली। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शुक्रवार को तहसील खतौली प्रशासन द्वारा एक अनूठा और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल में कस्बे के सेंट थॉमस स्कूल की कक्षा 4 की मेधावी छात्रा नित्या शर्मा को एक दिन के लिए तहसील में एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी, खासकर बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक समझ विकसित करना है। मेधावी नित्या शर्मा ने एसडीएम राजकुमार भारती के कक्ष में बैठकर न सिर्फ़ उनके कार्यों को समझा, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं का अनुभव भी लिया। नित्या ने अधिकारियों के साथ मिलकर दैनिक कार्यों में भागीदारी की। जिले के विकास और प्रशासन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को समझा। नित्या शर्मा ने एसडीएम के दफ्तर में बैठकर तहसील के कर्मचारियों के अलावा नायब तहसीलदार, लेखपालों स...