बिजनौर, नवम्बर 4 -- बढ़ापुर निवासी भूतपूर्व चेयरमैन लाला नरेंद्र अग्रवाल के पुत्र पंकज अग्रवाल व कोतवाली की पूर्व ब्लॉक प्रमुख राखी अग्रवाल की पुत्री नित्या अग्रवाल के सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर परिवार में खुशी का माहौल हैं। परिजनों ने नित्या अग्रवाल को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। नित्या अग्रवाल के पिता पंकज अग्रवाल व ताऊ मनोज अग्रवाल ने कहा की बेटी के सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बढ़ापुर कस्बे का भी मान बढ़ा है। नित्या अग्रवाल शुरू से ही होनहार छात्रा रही है। उन्होंने सन 2017 में आर.आर. मोरारका इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। नित्या अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों एवं गुरुजनों को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...