चतरा, जून 10 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। युवा नेता सह राजद के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी नित्यानंद सिंह आजसू पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने आजसू पार्टी की सदस्यता सिमरिया किसान भवन में सोमवार को एक बैठक आयोजित कर लिया है। बैठक में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह चतरा जिला संयोजक उमेश सिंह भोगता, केंद्रीय सचिव सह जिला प्रभारी पारसनाथ सिंह और केंद्रीय सदस्य सह जिला प्रभारी संदीप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से नित्यानंद सिंह को सिमरिया प्रखंड प्रभारी बनाया गया। बैठक के बाद केंद्रीय कमेटी के सदस्यों ने नित्यानंद सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया और पार्टी संगठन की मजबूती तथा विस्तार करने की अपेक्षा की। इस दौरान श्री सिंह कहा कि पार्टी ने मेरे कंधों पर एक बड़ी चुनौती भरी जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इस चुनौती भरी जिम्मेदारी क...