पटना, जून 26 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को थाईलैंड के बैंकाक में एशिया-प्रशांत क्षेत्र में नागरिक पंजीकरण और जीवनांक सांख्यिकी पर एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) के तीसरे मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भाग लिया। इसके बाद आयोग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में नागरिक पंजीकरण प्रणालियों के कवरेज को बढ़ाने में निरंतर प्रगति की है। उनके मार्गदर्शन में भारत को पंजीकरण के क्षेत्र में काफी सफलता भी मिली है। वर्ष 2015 में जन्म पंजीकरण 86.6 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2022 में 96.5 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार मृत्यु पंजीकरण 72.5 प्रतिशत से बढ़कर 92.2 प्रतिशत तक पहुंच गया ...