सीतामढ़ी, अगस्त 2 -- सीतामढ़ी,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले से नगरपालिका स्कूल भवदेपुर के शिक्षक सह मास्टर ट्रेनर नित्यानंद सिंह को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए रिसोर्स पर्सन के रूप में नामित किया गया है। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के सफल संचालन के लिए राज्य स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न जिलों से आए आपदा प्रशिक्षकों और फोकल शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। सीतामढ़ी के मास्टर ट्रेनर श्री सिंह ने वर्तमान में चंद्रगुप्त मौर्य प्रबंधन संस्थान पटना में 28 व 29 जुलाई को आयोजित दो दिवसीय आपदा प्रशिक्षण में नालंदा और रोहतास जिले से आये फोकल शिक्षकों को प्रशिक्षण देने में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका निभाई है। श्री सिंह के प्रशिक्षण कौशल को देखकर आपदा प्रबंधन के कोर्स कोआर्डिनेटर...