धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद बीसीसीएल के जियलगोरा स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में आंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। नितेश बांसफोर ने अपने दांतों से दर्जनों लिम्का बोतल के ढक्कन को खोलकर बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, डीपी एमके रमैया के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं दर्जनों ट्यूबलाइट को अपने हथेलियों से तोड़कर उदर्शकों को हैरत में डाल दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन आंबेडकर स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक अनिल बांसफोर ने किया। अंत में बीसीसीएल के दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, उपाध्यक्ष पुर्बिता रमैया, नमिता सहाय ने अनिल बांसफोर, अमरजीत बांसफोर, मुकेश बांसफोर, तलवारबाजी के अखिलेश, रूपेश, निकेश, ओमप्रकाश आदि को सम्मानित किया।

हिंदी हिन...