नई दिल्ली, मई 20 -- नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रामायण का इंतजार हो रहा है। ये खास तरह की फिल्म होगी जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा साई पल्लवी सीता के किरदार में होंगी, सनी देओल, हनुमान और KGF के यश बनेंगे रावण। इतनी शानदार कास्ट को एक साथ फिल्म में देखना ऑडियंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। लेकिन ताजा खबरों की मानें तो रणबीर और यश साथ में कम ही स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। रामायण में नहीं हो रहा कोई बदलाव ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो रामायण पर फिल्म बनाने वाले मेकर्स ने वाल्मीकि जी के लिखे हुए को बदलने की कोशिश नहीं की है। वाल्मीकि की रामायण के अनुसार राम और रावण का आमना-सामना कम ही हुआ था। ऐसे में वो फिल्म में भी उनके लिखी हुई रामायण के अनुसार ही कहानी को आगे बढ़ाएंगे। लिखित रामायण ...