नई दिल्ली, फरवरी 22 -- बॉलीवुड की बिग बजट फिल्म रामायण का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे। रणबीर कपूर ने अपने किरदार की लगभग पूरी शूटिंग कर ली है। अब साउथ के स्टार यश ने रावण के किरदार की शूटिंग शुरू कर दी है। यश ने दो दिन के कॉस्टयूम ट्रायल के बाद अपने पार्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के वॉर सीक्वेंस पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा। एक्टर यश ने शुरू की रामायण की शूटिंग मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर नितेश तिवारी ने एक हफ्ते का लंबा शेड्यूल तैयार किया है। इस शेड्यूल में सबसे ज़्यादा फोकस वॉर सीक्वेंस पर किया जाएगा। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने मिड डे को बताया, "फिल्म के वॉर सीक्वेंस को बहुत ग्रैंड स्केल पर शूट किया जाना है। रावण को पर्दे पर पावरफुल दिखाने के लिए अलग तरह की कोरियो...