आरा, दिसम्बर 15 -- आरा। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना राज्य के लिए गर्व और सम्मान का विषय है। पूर्व सांसद व भाजपा की वरीय नेत्री मीना सिंह ने रविवार को आरा में कहा कि कम उम्र में ही नितीन नवीन ने जिस तरह की उपलब्लियों को हासिल किया है, उससे उन्हें उम्मीद है कि वे न केवल पार्टी को और आगे ले जायेंगे, बल्कि वे खुद भी नई ऊंचाइयों को हासिल करेंगे। पार्टी के संसदीय बोर्ड के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं में भी उत्साह और जोश का संचार होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, विशाल प्रशांत, राकेश रंजन ओझा और महेश पासवान ने भी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...