नई दिल्ली, जनवरी 20 -- नितिन में छिपे हैं भाजपा के तमाम नवीन एजेंडे ------------ -मोदी ने अपना भी बॉस बताकर पूरे संगठन को दिया संदेश -जेन जी की जरूरतें होंगी पूरी, युवा आएंगे साथ -दो साल में होने वाले एक दर्जन विधानसभा चुनाव की चुनौती ------------- नईदिल्ली। विशेष संवाददाता नितिन नवीन को भाजपा की कमान सौंपना भाजपा के भविष्य के रोड मैप का केंद्र बिंदु है। नवीन के जरिए वह बहुआयामी रणनीति को अंजाम देगी। दुनिया भर में जेन जी के नाम से उभर रही युवा आवाज देश की राजनीति में नेतृत्व देने के साथ पार्टी ने अपनी सामाजिक रणनीति को भी इसके जरिए आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नवीन को अपना भी बॉस बताकर पूरे संगठन को संदेश दे दिया है कि कहीं कोई वरिष्ठ किसी गफलत में न रहे। नवीन के साथ सबसे अहम पहलू यह है कि भाजपा का समूचा शीर्ष नेतृत्व उन...