धनबाद, नवम्बर 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने भाजपा नेता नितिन भट्ट को धनबाद जिला के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सांसद ने धनबाद डीसी, एसएसपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख इसकी जानकारी दी है। लिखा है कि नितिन भट्ट उनके प्रतिनिधि के रूप में बैठकों में भाग लेंगे। नितिन भट्ट को सांसद के धनबाद जिला प्रतिनिधि बनाए जाने का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है एवं बधाई दी है। मालूम हो कि नितिन भट्ट पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह के भी धनबाद जिला प्रतिनिधि थे। इसके अलावा धनबाद भाजपा में जिला महामंत्री एवं जिला उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...