मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट की बैठक बुधवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने की और संचालन राष्ट्रीय महामंत्री दीपक सक्सेना ने किया। बैठक में भाजपा द्वारा नितिन नवीन सिन्हा को कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। प्रदीप सक्सेना ने कहा कि यह कायस्थ समाज के लिए गर्व का क्षण है। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई। बैठक में डॉ. संजीव सक्सेना, सुनील भटनागर, अतुल सक्सेना, अरुण सक्सेना सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...