छपरा, जनवरी 20 -- छपरा, एक संवाददाता। नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन का घोषणा व अभिनंदन कार्यक्रम को सुना । मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के साथ-साथ देश का गौरव बढ़ाने का काम नितिन नवीन ने किया है ।इनके नेतृत्व में निश्चित तौर पर पूरे देश में भाजपा और मजबूत और सशक्त होगी। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह,मदन सिंह ,शांतनु कुमार, बलवंत सिंह,राकेश कुमार ,अशोक श्रीवास्तव,सांसद कार्यालय प्रभारी उमाशंकर श्रीवास्तव व अन्य मौजूद थे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। राष्ट्रीय...