गाजीपुर, जनवरी 21 -- बारा। नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बारा और आसपास के क्षेत्रों में भाजपाइयों में उत्साह का माहौल है। जगह-जगह लोग मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। बुधवार दोपहर गहमर के बुढ़वा महादेव मंदिर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह बिट्टू के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने मंदिर में दर्शन-पूजन कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष के लिए शुभकामनाएं दीं। मनीष सिंह ने कहा कि नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी और गैर भाजपा शासित प्रदेशों में भी कमल खिलेगा। इस अवसर पर उमाशंकर सिंह, अमन प्रजापति, सुमित शाह, गिरधारी जायसवाल, अभिजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...