कटिहार, दिसम्बर 15 -- कटिहार, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के पथ निर्माण एवं नगर विकास मंत्री नितिन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इसके लिए भाजपा संसदीय बोर्ड एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिहार के ओजस्वी और तेजस्वी युवा नेता नितिन नवीन को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपा जाना बिहार के साथ-साथ समस्त भारत के युवा शक्ति और सामर्थ्य का सम्मान है। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार के युवा नेता को राष्ट्रीय भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष होने का गौरव हासिल हुआ है। आज का दिन बिहार भाजपा के लिए भी अविस्मरणीय क्षण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में नितिन...