छपरा, दिसम्बर 20 -- छपरा, एक संवाददाता। भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने की। मालूम हो कि पार्टी के प्रदेश इकाई के द्वारा आगामी 23 दिसम्बर को पटना के मिलर हाई स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के आगमन को लेकर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा रोड शो व ऐतिहासिक स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बैठक में तय किया गया कि उक्त स्वागत समारोह में सारण से लगभग 20 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।प्रदेश प्रभारी बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि पटना जाने के लिए हर बूथ से कार्यकर्ताओं के लिए बस खुलेंगी। सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने ...