पटना, दिसम्बर 24 -- भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने पटना में भव्य रोड शो किया। नितिन नवीन के रोड शो के दौरान उनके स्वागत में आया एक घोड़ा अचानक बिदक गया। इसके बाद इस घोड़े ने घुड़सवार को सड़क पर ही पटक दिया। घोड़े को काबू करने में पसीने छूट गए। घुड़सवार को जमीन पर पटकने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि रोड शो के दौरान कुछ घोड़े वहां मौजूद हैं। इनमें से एक घोड़ा कुछ देर तो शांत था लेकिन अचानक ही वो बिदक गया। इसके बाद उसने अपनी पीठ पर बैठे घुड़सवार को वहीं जमीन पर धड़ाम से पटक दिया। गनीमत यह रही कि इस घटना में घुड़सवार को ज्यादा चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद जल्द ही घोड़े को काबू भी कर लिया गया। घोड़े को काबू में करने के बाद कार्यक्रम आगे बढ़ा। नितिन नवीन राष्ट्रीय कार...