कुमार गोपी कृष्ण, दिसम्बर 14 -- बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किए जाने के बाद उनके पुश्तैनी गांव में जश्न का माहौल है। नवादा जिले के रजौली स्थित अमावां गांव के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है। दरअसल, नितिन नवीन इसी गांव के मूल निवासी हैं। पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनके रिश्ते में चचेरे भाई जितेंद्र सिन्हा ने बताया कि गत लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पहुंचे नितिन नवीन अमावां स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने सिरा-पिंडा में विशेष पूजा कर आशीष प्राप्त किया था। पूजा के दौरान नितिन भावुक दिखे थे। उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ अल्पाहार किया और अपने दादा के जमाने के दिनों की याद को ताजा किया था। जितेंद्र...