अमरोहा, दिसम्बर 15 -- मंडी धनौरा। बिहार राज्य के पार्टी नेता नितिन नवीन को भाजपा संगठन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व अमरोहा से पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाए जाने पर सोमवार को गांव कैसरा स्थित पार्टी कार्यालय पर स्थानीय भाजपाइयों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं को संगठन के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी अधिक मजबूत होगी। संगठन की मजबूती पर भी बल दिया गया। इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर, धर्मवीर भाटी, रमेश सैनी, ऋषिपाल सिंह, मुकेश कुमार, विकास, देव गुर्जर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...