जौनपुर, दिसम्बर 16 -- शाहगंज। नितिन नबीन को भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कायस्थ समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। कायस्थ महासभा अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव बच्चू लाला के नई आबादी मोहल्ला स्थित आवास पर सोमवार को बैठक हुई। अध्यक्षता संरक्षक प्रवीण श्रीवास्तव ने की। बैठक में समाज के लोगों ने नितिन नवीन को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि उनके इस पद पर पहुंचने से समाज का मान-सम्मान बढ़ा है। वक्ताओं ने उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर विवेक अस्थाना, संजय श्रीवास्तव, मोहित, प्रभात, ज्ञानेश, अनूप, मनोज, संदीप, आरबी श्रीवास्तव, पिंटू अस्थाना, सुधांशु, नीरज, स्वतंत्र, मनीष श्रीवास्तव, संदीप, अमित, राम जी अस्थाना अन्य मौजू...