कानपुर, फरवरी 14 -- कानपुर। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से एलिवेटेड रोड की मांग की। मॉल रोड, नरौना चौराहा से घंटाघर और टाटमिल चौराहा, बाकरगंज चौराहा होते हुए किदवई नगर में साउथ एक्स मॉल तक एलिवेटेड रोड बनवाने की मांग की। महापौर ने केंद्रीय मंत्री से बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन, कोपरगंज रेलवे गोदाम, कलक्टरगंज, नयागंज, एक्सप्रेस रोड जैसी व्यापारिक गतिविधियों वाले इलाके इसी क्षेत्र में हैं। इस उपरिगामी मार्ग के बनने से यहां पर जाम की स्थिति खत्म हो जाएगी। गैरजिलों और गैरप्रांतों से व्यापार के सिलसिले में कानपुर के इस क्षेत्र में आने वालों से कारोबार भी बेहतर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...