नई दिल्ली, फरवरी 14 -- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को लखनऊ की 1028 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास के बाद विकास नगर मिनी स्टेडियम में आयोजित एक सभा में यूपी के रोड नेटवर्क के लिए खजाना खोल दिया। विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा। मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि एनएचआई टोल घोटाला करने वालों की पोल योगी जी ने ही खोली। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 1.25 लाख करोड़ रुपये की सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और एक लाख करोड़ रुपये की योजनाएं पाइपलाइन में हैं। मैंने कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे का काम देखा है। लगभग तैयार हो चुका है। चार महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन कराएंगे। ...