मथुरा, नवम्बर 25 -- मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बरसाना पहुंचे। जहां उन्होंने माताजी गौशाला में गायों की पूजा अर्चना की। उसके बाद बरसाना के प्रसिद्ध लाडलीजी मंदिर में राधाजी की पूजा अर्चना की। सर्वप्रथम दिल्ली से हेलिकॉप्टर द्वारा गहवरवन स्थित माता जी गोशाला परिसर में उतरे और गौसेवा कर रमेश बाबा महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात रोपवे के माध्यम से प्रसिद्ध लाडलीजी मंदिर में राधारानी की चौखट पर माथा टेका। मंत्री गडकरी ने कहा कि बरसाना केवल भक्ति का धाम नहीं, बल्कि प्रेरणा का केंद्र है। यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में भी दिशा देने वाली है। प्रवास के दौरान स्थानीय संत समाज, पदाधिकारियों और भक्तों ने मंत्री जी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...