नई दिल्ली, जून 14 -- भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, OPG मोबिलिटी (पूर्व में ओकाया EV के नाम से पॉपुलर) ने नागपुर, महाराष्ट्र के गांधीबाग स्थित 3-नाल चौक के पास अपनी नवीनतम फेराटो टू-व्हीलर डीलरशिप वज्र ई स्कूटर के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। इस शोरूम का उद्घाटन भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया, जो स्वच्छ और हरित परिवहन समाधानों के प्रति सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। महाराष्ट्र के नागपुर में रणनीतिक रूप से स्थित यह नई डीलरशिप ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बिक्री और सेवा का सहज अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है। इस शोरूम में फेराटो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की पूरी रेंज उपलब्ध है, जिसमें हाई-स्पीड, लो-स्पीड मॉडल्स और प्रीमियम इलेक्ट्रिक ...