नई दिल्ली, जुलाई 31 -- भारत सरकार देश ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रही है। खासकर, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लगातर इसे लेकर नई प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में अब गडकरी ने कहा कि भारत सरकार देश के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को दुनिया में नंबर एक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने 4.5 करोड़ रोजगार बनाए जाएंगे, जो देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। पीटीआई ने गडकरी के हवाले से कहा है कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का वर्तमान आकार 22 लाख करोड़ रुपए है और सरकार का लक्ष्य इस इंडस्ट्री को दुनिया में नंबर एक बनाना है। वर्तमान में अमेरिकी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का आकार 78 लाख करोड़ रुपए है, उसके बा...