नवादा, जनवरी 21 -- नवादा, सुधीर कुमार गुप्ता नवादा जिले के रजौली प्रखंड स्थित अमावां गांव में मंगलवार सुबह से ही जश्न का माहौल था। यहां के लोगों को इंतजार था अपने लाल नितिन नवीन के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की औपचारिक घोषणा होने की। जैसे ही दोपहर करीब 12 बजे टीवी पर इसका प्रसारण हुआ, नितिन के पैतृक गांव अमावां में परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर होली मनाई। लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा मिठाई खिलाई, फिर गले लगाकर खुशी का इजहार किया। ढोल-ताशा और गाजे-बाजे पर लोग जमकर थिरके। नवादा जिले ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए इस ऐतिहासिक दिन पर नितिन नवीन के चाचा रवि भूषण प्रसाद सिन्हा उर्फ चुन्नू ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान को बताया कि वह पटना से गांव के लोगों के बीच इस खुशी में शामिल होने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद...