पटना, जनवरी 19 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का निर्विरोध पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है। उन्होंने श्री नवीन को बधाई देते हुए कहा है कि यह बिहार के लिए गौरव का पल है। स्वास्थ्य मंत्री ने जारी बयान में कहा कि सोमवार को श्री नवीन ने पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में नामांकन दाखिल कर दिया। वह भाजपा के अब-तक के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। उन्होंने कहा कि यह भाजपा में ही संभव है कि दिल्ली से दूर किसी राज्य के युवा, उत्साही और ऊर्जावान व्यक्ति को शीर्ष पद पर सेवा का मौका दिया जाता है। वंशवादी, परिवारवादी पार्टियों के लिए यह कल्पना से परे की बात है। उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि श्री नवीन जैसे कर्तव्यनिष्ठ, युवा प्रतिभा को इतनी ...