बुलंदशहर, जुलाई 29 -- बीबीसी स्कूल के बच्चों ने क्लस्टर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर बाजी मारी। क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड के काशीपुर में हुआ था। प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी के ट्रायल हुए। ट्रायल के आधार पर बीबीसी के पांच बच्चों का जोनल लेवल के मैचों के लिए चयन हुआ। जिसमें नितिन यादव, क्रिश सैनी, अभय, काजिम, सुमामा चयनित हुए। नितिन यादव अंडर-14 व मोहम्मद काजिम अंडर-17 को शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। अभय, क्रिश, सुमामा को कास्य पदक से सम्मानित किया गया। नितिन यादव व मोहम्मद काजिम को सीबीएसई नेशनल मैच के लिए चयन किया गया। बीबीसी के डायरेक्टर राम चोपड़ा व एकेडमिक डायरेक्टर विभा चोपड़ा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...