सासाराम, नवम्बर 9 -- बिक्रमगंज। एसडीपीओ सह एएसपी संकेत कुमार ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान की अपील की। कहा कि हर मतदाता निडर होकर मतदान केंद्रो पर पहुंच भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कहा कि प्रशासन ने शांति व सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व तैयारियां की है। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...