नोएडा, जुलाई 30 -- देश को झकझोर कर रख देने वाले निठारी कांड को भले बरस बीत गए,लेकिन कानूनी लड़ाई अब भी जारी है। इल केस से जुड़े आरोपी सुरेंद्र कोली की बेल को देश की सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी गई थी जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के कोली को जमानत वाले फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि अदालत के फैसले में कोई गलती नहीं है। इस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। सुरेंद्र कोली की जमानत का विरोध वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस फैसले में कोई गलती नहीं थी, जिसमें निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली को बरी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 2006 के निठारी सीरियल किलिंग मामले में सुरेंद्र कोली को बरी करने के खिलाफ दायर सभ...