बांका, जुलाई 2 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि बाराहाट प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लौढ़िया खुर्द पंचायत के निझरी गांव की बेटी कंचन कुमारी ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।निझरी के किसान शंकर मांझी एवं सरिता देवी की होनहार पुत्री कंचन को शनिवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित 21, 391नवनियुक्त सिपाहियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों सिपाही पद का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।कंचन की इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी माहौल है।कंचन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,भाई सोनू एवं मोनू मांझी तथा अपने पूरे परिवार को दिया है।उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका सपना था कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर देश की सेवा करें।जो अब साकार हो गया।मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र प...