मिर्जापुर, जुलाई 24 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद । लालगंज के महुअट गांव स्थित एक निजी हास्पिटल की जांच करने बुधवार की दोपहर एसीएमओ डा. अवधेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। आधे घंटे तक निरीक्षण कर अस्पताल संचालक से पूछताछ के बाद टीम वापस लौट गए। वहीं एक सप्ताह पूर्व भी शिकायत पर टीम जांच करने पहुंची थी। जांच के दौरान सरकारी अस्पताल के डाक्टर इसी अस्पताल में कार्य करते हुए मिले थे। एसीएमओ डा. अवधेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ दोपहर महुअट गांव स्थित एक निजी हास्पिटल की जांच करने पहुंचे। उन्होंने आधे घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल संचालक से पूछताछ की। एसीएमओ डा. अवधेश कुमार ने बताया कि आईजीआरएस पर एक शिकायत मिली थी। जिसकी जांच करने आए थे। अस्पताल का निरीक्षण कर संचालक से शिकायत के संदर्भ में पूछताछ की गई है। जांच के बाद रिप...