रामपुर, अक्टूबर 13 -- सीएनजी और ई-बसों की तरह रोडवेज प्रबंधन ने परिवहन निगम की बसों का संचालन भी निजी हाथों में सौंपना शुरू कर दिया है। मुरादाबाद रीजन के रामपुर डिपो सहित यूपी के 18 डिपो में प्राइवेट कंपनी के डिपो प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं। निजी कंपनी वंशिका एचआर के डिपो प्रभारी परिचालन का काम देखेंगे। निजी हाथों में दिए जाने वाले डिपो में रामपुर डिपो भी शामिल है। अब निजी तौर पर रामपुर डिपो की 104 बसों का संचालन किया जाएगा। हालांकि प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक के ही अधीन रहेंगे। रामपुर डिपो में 104 बसों का बेड़ा है। रामपुर से प्रतिदिन दिल्ली,हल्द्वानी,कानपुर,लखनऊ,मुरादाबाद,बरेली ,हल्द्वानी समेत अन्य जिलों के लिए सेवा प्रदान की जाती है। लेकिन,नई व्यवस्था में मुख्यालय के फैसले के तहत डिपो के परिचालन का काम कंपनी ...