हाथरस, मई 23 -- फोटो - 88 हाथरस तहसील सदर में धरना देते कातिब रजिस्ट्री कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन, मांग नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे हाथरस। दस्तावेज लेखक संघ, रेवेन्यू बार एसोसिएशन व समस्त स्टाम्प वेंडरों ने गुरुवार सदर तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय के सामने उत्तर प्रदेश शासन के रजिस्ट्रीकरण के काम को निजीकरण करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। सभी ने एकमत से कहा कि अध्यादेश वापस नहीं होने तक हम रजिस्टिकरण के काम नहीं करेंगे। अध्यादेश के विरोध में एडवोकेट मदन मोहन गौड़ ने कहा कि सरकार द्वारा रजिस्ट्री के कार्य को निजी हाथों में सौंपने के संबंध में कहा कि सहायक महानिरीक्षक द्वारा निबंधन द्वारा बताया जा रहा है कि निजीकरण से किसी भी दस्तावेज लेखक, अधिवक्ता और स्टाम्प वेंडर का काम प्रभावित नहीं होगा,लेकिन शासनादेश राज्यपाल द्...