लोहरदगा, दिसम्बर 15 -- लोहरदगा, संवाददाता।वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने नई दिल्ली के प्यारेलाल भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सूंड़ी समाज सह वैश्य सम्मेलन और सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। धीरज ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को अपनी निजी स्वार्थों को तिलांजलि देते हुए समाज के अनावरत उत्थान को लेकर गम्भीर होने की ज़रूरत है। समय आ गया है कि सूंड़ी वैश्य समाज यह संदेश मजबूती के साथ छोड़े कि हम चाहे तो सामाजिक और राजनीतिक दोनों ही रुख को बदलने की ताकत रखते है। हम सभी को आपस में टूटने और बिखरने से बचना चाहिए। सामाजिक रुतबा को इस तरह प्रस्तुत करना चाहिए कि सामने वाला कोई भी राजनीतिक या अन्य संगठन हमारे समाज को अनदेखा करने की गुस्ताखी न करें। हम सभी को इस महासम्मेलन के माध्यम से अपनी बेजोड़ ए...