संभल, मार्च 19 -- ब्लॉक क्षेत्र के गनूपुरा गांव में सरकारी धन से निजी रास्ते पर इंटरलॉकिंग कराए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ग्रामवासियों ने इस कार्य पर ऐतराज जताते हुए एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए बीडीओ ने निजी स्थान पर चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य को रोक दिया। गांव के सुखराम सिंह यादव ने गुन्नौर एसडीएम आनंद कुमार कटारिया को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि रोजगार सेवक उमेश यादव और प्रधान नेमवती के पति विजेंद्र सिंह ने बिना स्वीकृति लिए ही सरकारी धन से निजी रास्ते पर इंटरलॉकिंग शुरू करवा दी। मामले में पुलिस पहले ही दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई कर चुकी है। शिकायत के बाद एसडीएम ने जुनावई बीडीओ अखिलेश कुमार को तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम के निर्देश पर बीडीओ ने निजी स्थान पर इंटरलॉ...